Investigation of revenue:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में राजस्व मामलों की जांच प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब से राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच लेखपाल नहीं, बल्कि नायब तहसीलदार करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता दर्शन में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया है।
एसपी गोयल ने दिया निर्देश:
अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नायब तहसीलदार से नीचे कोई अधिकारी राजस्व मामलों की जांच नहीं करेगा। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को कम करना और पारदर्शिता बढ़ाना है।
अब शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के बाद नायब तहसीलदार अपनी रिपोर्ट देंगे, और उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस कदम से शिकायतों का निपटारा अधिक प्रभावी और निष्पक्ष तरीके से होगा।
इसे भी पढ़ें
Revenue Department: राजस्व विभाग ने किया बड़ा फेरबदल, 117 से ज्यादा अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी