पेरिस, एजेंसियां। फ्रांस में ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले रेल नेटवर्क पर हमला हुआ।
कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ की गई और तारों को जला दिया गया। हमले के आधे घंटे के अंदर पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
कई ट्रेनें 90 मिनट तक लेट हो गईं। इससे करीब ढाई लाख यात्री प्रभावित हुए। रेल नेटवर्क पर हमला किसने और क्यों किया, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
इधर फ्रांस सरकार ने मामले की जांच शुरू करा दी है। PM गेब्रियल अट्टल ने हमले को ओलिंपिक में बाधा डालने की साजिश बताया है। साथ ही कहा कि दोषी बख्से नहीं जायेंगे।
PM बोले- यह सोची समझी साजिश:
फ्रांस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि जांच कर रहे अधिकारियों को वो डिवाइस मिले हैं, जिससे आग लगाई गई थी।
फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रियल अटल ने कहा, ‘रेलवे नेटवर्क पर हमला सोची-समझी साजिश थी। हमलावरों ने सिस्टम के मुख्य साइट्स को निशाना बनाया जिससे रेलवे सेवा कुछ देर के ठप हो गई। इससे पता चलता है कि उन्हें रेल नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी थी।’
इसे भी पढ़ें