रांची। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ED पूछताछ कर रही है। उनसे सुबह 11 बजे से ही पूछताछ चल रही है।
वहीं, इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर से ED रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
अब संजीव लाल की पत्नी रीता लाल भी ED ऑफिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि ED के अधिकारी सभी को एक साथ बैठाकर सवाल-जवाब कर रहे हैं।
बताते चलें कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल, उसके नौकर समेत 6 ठिकानों पर 6 मई को रेड की थी। वहीं 7 मई संजीव लाल के करीबियों के यहां छापा मारा था।
इस कार्रवाई में संजीव लाल के सहायक जहांगीर के यहां से करीब 35 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था।
जिसके बाद ईडी ने 6 मई को संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था।
फिलहाल दोनों ईडी की रिमांड पर हैं। पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दी है। अब ईडी आलमगीर आलम से पूछताछ करके इस मामले में अहम जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है।
आलमगीर आलम को पीएमएलए के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितता से संबंधित सवाल भी आलमगीर आलम से किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
गिरिडीह में बोले पीएम मोदी-कांग्रेस के कारण देश में फैला नक्सलवाद