Raj Kundra:
मुंबई, एजेंसियां। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा विवादों में लगातार घिरे हुए हैं। 60.48 करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी मामले में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने राज कुंद्रा को समन भेजा है। शुरुआत में उन्हें और शिल्पा को 10 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन राज कुंद्रा ने 15 सितंबर तक मोहलत मांगी, इसलिए अब उन्हें इस दिन EOW के सामने पेश होना होगा।
शिल्पा और राज के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर
इस मामले में शिल्पा और राज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया है, ताकि वे देश से बाहर न जा सकें। इस मामले की शिकायत दीपक कोठारी ने लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक के रूप में जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 2015 और 2023 के बीच, Best Deal TV Pvt. Ltd. में निवेश के लिए दी गई राशि का कपल ने निजी कामों में इस्तेमाल किया। शिकायतकर्ता का दावा है कि पहले इसे ऋण के रूप में लिया गया और बाद में टैक्स से बचने के लिए निवेश के तौर पर दिखाया गया।
दीपक ने बताया
दीपक ने बताया कि उन्हें मीटिंग में 12% सालाना ब्याज के साथ पैसे लौटाने का आश्वासन दिया गया था। 2016 में शिल्पा ने लिखित गारंटी भी दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने कंपनी से निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी पर 1.28 करोड़ का इन्सॉल्वेंसी केस चल रहा है।
इसे भी पढ़ें
ED की रेड के बाद शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के वकील बोले- छापों से मेरी क्लाइंट का संबंध नहीं