International Space Station:
टेक्सास, एजेंसियां। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 28 घंटे के सफर के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गए। गुरुवार को शाम 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल हुए। एंट्री के बाद ISS क्रू मेंबर्स से गले मिले।
International Space Station:शुभांशु ने लाइव टेलीकास्ट कियाः
शुभांशु ने स्पेसक्राफ्ट से लाइव टेलीकास्ट किया। उन्होंने कहा;-
नमस्कार फ्रॉम स्पेस! यहां एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं… अंतरिक्ष में चलना और खाना कैसे है।
International Space Station:शुभांशु ISS जाने वाले पहले भारतीय:
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और भारतीय एजेंसी इसरो के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है। शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी।
इसे भी पढ़ें
Ax-4 मिशन: अंतरिक्ष स्टेशन पर शुभांशु शुक्ला के साथ कौन हैं 10 अन्य लोग? जानिए’ क्या है इनकी भूमिका?