Ramdas Soren:
जमशेदपुर। जमशेदपुर में इंटरमीडिएट के छात्रों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का घेराव किया। ये छात्र राज्य में सरकारी डिग्री कालेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने की मांग और नई शिश्रा नीति का विरोध कर रहे थे। बता दें कि झारखंड में लागू नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी कॉलेजों में इंटरमीडिएट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। साथ ही 11वीं के छात्रों का भी 12वीं में एडमिशन बंद कर दिया गया है।
इस फैसले का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में छात्रों ने एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। शिक्षा मंत्री बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे।
Ramdas Soren:कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री को घेराः
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही शिक्षा मंत्री बाहर निकले, पहले से मौजूद दर्जनों छात्र-छात्राएं उनके सामने आ डटे और नई शिक्षा नीति को लेकर नाराजगी जताने लगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षा मंत्री के अंगरक्षकों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
Ramdas Soren:शिक्षा मंत्री बोले-किसी भी छात्र को परेशानी नहीं होगीः
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार ने इस पर पहल की है और किसी छात्र को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हालांकि छात्राएं मानने को तैयार नहीं थीं। स्थिति बिगड़ते देख शिक्षा मंत्री ने संयम बरता और हाथ जोड़कर सभी की बातें सुनीं। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और सरकार के स्तर पर उनकी मांगों को रखा जाएगा। साथ ही जल्द ही कोई ठोस समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया।
इसे भी पढ़ें
मंत्री रामदास सोरेन ने नवचयनित चौकीदारों को बांटे नियुक्तिपत्र, 224 चौकीदारों की नियुक्ति