Intermediate Assistant Acharya Recruitment:
रांची। प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (प्रमाण पत्रों की जांच) 31 जुलाई से शुरू होगा, जो 5 अगस्त तक चलेगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
समय से एक घंटा पहले पहुंचना जरूरीः
जेएसएससी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रमाण पत्रों की जांच आयोग के कार्यालय में दो पालियों में की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को पाली शुरू होने से 1 घंटा पहले जांच स्थल पर पहुंचना जरूरी है।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश :
प्रत्येक उम्मीदवार को अपने साथ नीचे दिए गए दस्तावेज लाने होंगे। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय पर प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उपस्थित नहीं होता है, या जरूरी दस्तावेज नहीं लाता है, तो उसे अलग से मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे मामलों में आयोग उसका दावा निरस्त कर सकता है।
- ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारियों से जुड़े सभी मूल प्रमाण पत्र
- सभी प्रमाण पत्रों की स्व-हस्ताक्षरित फोटो कॉपी
- हाल ही में खिंचवाया गया एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
आवश्यक दस्तावेजों की सूची :
लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (सभी पेपर्स का)
शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अंक पत्र:
10वीं / मैट्रिक
इंटरमीडिएट / 12वीं
स्नातक (सभी वर्षों का मार्कशीट, जहां लागू हो)
J-TET पास प्रमाण पत्र
आरक्षण और स्थानीयता से संबंधित प्रमाण पत्र
दिव्यांग/खेलकूद कोटा/पारा शिक्षक आदि से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
इसे भी पढ़ें