Instructions:
रांची। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है कि रामनवमी के मौके पर जुलूस में बड़े झंडे, ऊंची झांकियां और साउंड सिस्टम न लगाए जाते हैं। ऐसे में बिजली के तारों में करंट रहने से हादसे की आशंका बनी रहती है। इसलिए ध्यान रखें कि इनकी ऊंचाई 4 मीटर से अधिक नहीं हो।
बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता ने बताया कि इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल्स के अनुसार 11 केवी लाइन की ऊंचाई जमीन से 4.6 मीटर होती है। सड़क पर निर्माण सामग्री होने पर यह और कम हो सकती है।
इसी को देखते हुए सभी रामनवमी पूजा समितियों, चैती दुर्गा पूजा समितियों, श्रृंगार समितियों और अखाड़ों को निर्देश दिया गया है कि जुलूस में झंडे, झांकियां और साउंड सिस्टम की अधिकतम ऊंचाई 4 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ सावधानियां भी तय की गई हैं। झंडा खड़ा करते समय बिजली के तारों का ध्यान रखा जाए। बस या बड़े वाहनों की छत पर कोई न बैठे। ऊंची सामग्री या झंडा न लगाया जाए। साउंड बॉक्स वाहन की ऊंचाई से ऊपर न हो। शोभायात्रा के दौरान वॉलंटियर श्रद्धालुओं पर नजर रखें। कोई भी व्यक्ति बिजली के तारों या उपकरणों को न छुए। किसी भी माध्यम से संपर्क की कोशिश न करे।
Instructions: अधिकरियों के नंबर किए गए जारीः
बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विभाग ने कई अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं। विद्युत नियंत्रण कक्ष, कुसई कॉलोनी का नंबर 9431135682 है। अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल रांची से 9431135662 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची (केंद्रीय) का नंबर 9431135613, डोरंडा का 9431135608 है।
Instructions: बिजली तारों से सावधान रहने की अपीलः
जेबीवीएनएल ने रामनवमी के मौके पर 6 अप्रैल को शोभायात्रा और पूजा के दौरान बिजली से जुड़ी किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए आम जनता, पूजा समितियों और शोभायात्रा आयोजकों से सावधानी बरतने की अपील की है। विद्युत विभाग ने कहा है कि झंडा खड़ा करते समय बिजली के तारों और उपकरणों का विशेष ध्यान रखें। डंडा तारों के नीचे न लगाएं। लापरवाही से हादसा हो सकता है।
Instructions: नगर निगम: 40 स्थानों पर पानी के टैंकर, 27 जगह जेनरेटर और 10 चलंत शौचालयः
रामनवमी को लेकर रांची नगर निगम की ओर से शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। समितियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए प्रशासक ने संबंधित पदाधिकारियों व टीम को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम की टीम को युद्धस्तर पर साफ-सफाई करने करने का निर्देश दिया है। नगर निगम की ओर से रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल रामभक्तों के लिए 40 स्थानों पर पानी के टैंकर, 10 स्थानों पर चलंत शौचालय लगाए जाएंगे।
Instructions: 24 घंटे कार्य करेगा निगम का कंट्रोल रूम:
नगर निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। शहरवासी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निगम के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 9431104429, 0651-2200011, 0651-2200025 और टोल फ्री नंबर 18005701235 पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Instructions: सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था भी करेगा निगम:
निगम क्षेत्र की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का निर्देश है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं ब्लैक स्पॉट्स चिह्नित कर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। अंधकार दूर भगाने के लिए शहर के 27 स्थानों पर जेनरेटर लगेंगे। खराब सड़कों में मिट्टी व मोरम डाल कर समतल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Ramnavmi 2025: रामनवमी में हजारीबाग और गिरिडीह में 25 अतिरिक्त डीएसपी रहेंगे तैनात