रांची, एजेंसियां। आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को सिल्ली स्टेडियम में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं के साथ सीधा संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार लोगों को जो सम्मान दे रही है, उसके पीछे की मंशा को समझना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने संविदा व्यवस्था को समाप्त करने का वादा किया था, लेकिन अब संविदा आधारित नौकरी देने पर बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित कर रही है।
महतो ने कहा, “सरकार अपनी कमिटमेंट से भटक गई है। युवा, जो अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने और विकास के लिए नौकरी करना चाहते थे, आज सरकार की गलत नीतियों के चलते सड़कों पर हैं और सरकार की लाठियां खा रहे हैं।”
सुदेश महतो ने कहा कि सरकार की कार्यशैली ने केवल युवाओं ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को निराश किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य में बढ़ते अपराध की एक वजह बेरोजगारी भी है, जिससे युवा निराश होकर नशे और अपराध की ओर बढ़ रहे हैं।
“हमारी तैयारी हर युवा को रोजगार से जोड़ने की है। प्रतिदिन 33 नहीं, बल्कि 300 की आय कैसे हो, यह सुनिश्चित करना होगा,” इसके साथ ही महतो ने युवाओं से अपील की कि वे गांव के किसी भी नौजवान को भटकने नहीं दें।
इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, सचिव सुनिल सिंह, संजय सिद्धार्थ, शुशील महतो, चित रंजन महतो, और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें