कमेटी की सीएम करेंगे अध्यक्षता; ये मंत्री भी शामिल
रांची। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नामों की अनुशंसा के लिए चयन समिति का पुर्नगठन किया है।
इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, वहीं सदस्य के रूप में नेता प्रतिपक्ष व अनुसूचित, जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ होंगे।
कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है और पूर्व की अधिसूचना को विलोपित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
राज्यपाल से मिला प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर निःशुल्क पार्किंग की मांग