नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडसइंड बैंक के शेयर 20% गिरे, डेरिवेटिव गड़बड़ी से 1500 करोड़ का नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली, जब बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी का खुलासा किया। इस खबर के बाद, बैंक के शेयर 20% तक टूट गए, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। बैंक ने बताया कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की समीक्षा में 2% की गड़बड़ी मिली है, जिससे बैंक के नेटवर्थ पर नकारात्मक असर हो सकता है।
बैंक का अनुमान
बैंक का अनुमान है कि यह गड़बड़ी उसके मुनाफे पर करीब 1500 करोड़ रुपये का असर डाल सकती है। इसके बाद, ब्रोकरेज फर्मों ने बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस घटाया है। ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक के टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती कर दी है।
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, बैंक ने अपनी विश्वसनीयता खो दी ह। अब फिर से निवेशकों का विश्वास जीतने में बैंक को कुछ तिमाहियों से अधिक का समय लगने की संभावना है, इसलिए हम स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग को बदलकर ‘रेड्यूस’ करते हैं। ब्रोकरेज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटाकर 850 रुपये कर दिया है।
इसके अलावा, मॉर्गन स्टैनली ने टारगेट प्राइस 900 रुपये, नुवामा ने 750 रुपये और मोतीलाल ओसवाल ने 925 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर गिरे, सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट, 77,000 पर पहुंचा