Elvish Yadav:
नई दिल्ली, एजेंसियां। हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक सवार बदमाशों ने मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। सुबह 5:30 की घटना है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि कम से कम 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की पुष्टि की है। मौकाये वारदात से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। वारदात सीसीटीवी में भी कैद होने की खबर है।
पुलिस सेक्टर 56 एल्विश यादव के घर पहुंच गई है और परिवार के लोगों और केयरटेकर से पूछ रही है। घटना के वक्त यह लोग सब घर पर मौजूद थे।
बता दे कि सर्प विष मामले में एलविश यादव विवाद के घेरे में है।
बाइक पर 3 अपराधी सवार थेः
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग की है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है।
पुलिस एलविश यादव से संपर्क करने का प्रयास में है, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि वह फिलहाल हरियाणा से बाहर हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें
Firing in New York: न्यूयॉर्क के क्लब में फायरिंग, 3 लोगों की मौत व 8 घायल