पटना, एजेंसियां: पटना से कोलकाता के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार की रात एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान (संख्या 6E-342) में अचानक बाएं इंजन से ईंधन का रिसाव होने लगा।
विमान उड़ान भरने वाला था और यात्रियों की बोर्डिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, लेकिन, रिसाव का पता चलते ही इसे तत्काल रोक दिया गया।
उड़ान से ठीक पहले जांच के दौरान इसका पता चला। समय रहते गड़बड़ी सामने आने से बड़ा हादसा टल गया।
सूत्रों के मुताबिक यात्रियों को जैसे ही विमान में खराबी का पता चला, वे उग्र हो गए। यात्रियों ने टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर जमकर हंगामा किया और दूसरे विमान से कोलकाता भेजने की मांग करने लगे।
सीआईएसएफ के जवानों की पहल और दूसरे विमान मंगाए जाने का भरोसा मिलने के बाद यात्री शांत हुए।
फिलहाल इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड कर दिया गया है। विमानन कंपनी ने कोलकाता से दूसरा विमान मंगवाया।
रात साढ़े ग्यारह बजे दूसरा विमान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा, जिससे रात 12:17 बजे यात्री कोलकाता भेजे गए।
इसे भी पढ़ें