Oval Test:
लंदन, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और निर्णायक ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उसके पास तीन विकेट बाकी थे, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को 28 रन पर ही समेट दिया।
मैच जैसे ही खत्म हुआ, बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा गया कि जैसे ही आखिरी विकेट गिरा, हेड कोच गौतम गंभीर खुशी से उछल पड़े और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल की गोद में बच्चों की तरह चिपक गए। मोर्केल ने भी उन्हें गोद में उठा लिया।
गंभीर का जोश और भावुक रिएक्शन
गंभीर का यह रिएक्शन दिखाता है कि जीत टीम इंडिया के लिए कितनी खास थी। उन्होंने ताली बजाकर और मैदान में दौड़ते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया। जब टीम मैदान में उतरी, तो रवींद्र जडेजा ने भी उन्हें गोद में उठा लिया, जो एक हंसी और भावनात्मक पल बन गया।
सिराज की घातक गेंदबाज़ी
मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट झटके और पूरी सीरीज़ में 23 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज़ बने। उनकी गेंदबाज़ी के कायल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी हुए, जिन्होंने सिराज की तारीफ खुले मंच पर की।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जश्न
हेड कोच गंभीर, मोर्केल, रायन टेन डोइशे और बाकी सपोर्ट स्टाफ ने गले मिलकर, नाचकर और ताली बजाकर इस जीत का जश्न मनाया। बीसीसीआई का यह बिहाइंड-द-सीन वीडियो फैंस के लिए एक ट्रीट बन गया है।
इसे भी पढ़ें
Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज हुई बराबर 2-2