Impact of Trump tariff:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ का असर आने वाले कारोबारी साल में भारत के निर्यात पर भारी पड़ सकता है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में अमेरिका को भारत का निर्यात लगभग 30 प्रतिशत तक घटकर 60.6 अरब डॉलर तक सिमट सकता है, जो मौजूदा समय में 86.5 अरब डॉलर है।
रिपोर्ट के मुताबिक
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पर लगाया गया टैरिफ एशिया के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है। चीन पर 30%, वियतनाम पर 20%, बांग्लादेश पर 18% और जापान तथा दक्षिण कोरिया पर केवल 15% टैरिफ लगाया गया है। भारत इस सूची में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है, जिससे प्रतिस्पर्धी देशों को अमेरिका में अधिक लाभ मिल सकता है।
GTRI ने कहा
GTRI ने कहा है कि फार्मास्यूटिकल्स, एनर्जी प्रोडक्ट्स और सेमीकंडक्टर जैसे कुछ क्षेत्रों को छोड़कर भारत के अधिकांश निर्यात सेक्टर्स दबाव में आ सकते हैं। इसका सीधा असर भारत के टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, मशीनरी और केमिकल्स जैसे प्रमुख सेक्टर्स पर पड़ सकता है। रिपोर्ट में सरकार को सुझाव दिया गया है कि वह हेल्प डेस्क स्थापित करे, व्यापार समझौतों का रणनीतिक उपयोग करे, ब्याज समानीकरण योजना को फिर से शुरू करे और नए निर्यातकों को बढ़ावा दे। ब्याज समानीकरण योजना के तहत निर्यातकों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनकी लागत घटती है।
यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो पाकिस्तान, वियतनाम जैसे देशों को इसका लाभ मिल सकता है और भारत के वैश्विक बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आ सकती है।
इसे भी पढ़ें