पेरिस,एजेंसियां : पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन तीरंदाजी में भारत का सपना एक बार फिर टूट गया। दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4-6 से हार गई हैं।
कोरिया की नाम सु-ह्योन ने पांचवां सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। दीपिका की हार के साथ ही तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गईं, भारत तीरंदाजी में अब तक पदक नहीं जीत सका है।
इसे भी पढ़ें