IND W vs AUS W:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया पारंपरिक नीली जर्सी की जगह पिंक जर्सी पहनकर खेलती नजर आएगी। बीसीसीआई ने इस पहल के पीछे का मकसद साझा करते हुए बताया कि टीम ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश देना चाहती है।
तीसरे वनडे से पहले एक वीडियो भी साझा किया
बीसीसीआई ने तीसरे वनडे से पहले एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत कई खिलाड़ी पिंक जर्सी में दिखाई दी। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि यह कदम लोगों में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। इस तरह का संदेश खेल के जरिए सामाजिक मुद्दों पर ध्यान खींचने का एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।
दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम की शानदार वापसी
खेल के लिहाज से देखें तो भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी की थी। पहले मुकाबले में 281 रन बनाने के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे वनडे में टीम ने 292 रनों का स्कोर बनाकर और ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को 190 रनों पर रोककर 102 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
तीसरे और निर्णायक वनडे
तीसरे और निर्णायक वनडे में टीम इंडिया के पास पहली बार ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका है। पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने के इस प्रयास के साथ टीम खेल के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का भी संदेश देगी। इस मुकाबले में दर्शकों की नजरें टीम के प्रदर्शन और उनके द्वारा उठाए जा रहे इस सामाजिक संदेश दोनों पर टिकी रहेंगी।
इसे भी पढ़ें