Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज मुंबई में होने वाला है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों का चयन लगभग तय माना जा रहा है, जबकि कुछ नामों पर अभी भी संशय बना हुआ है।
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल:
पहले खबरें थीं कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ता इन दोनों को टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं, खासकर क्योंकि एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को है और भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा।
श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा:
श्रेयस अय्यर के टीम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, विकल्प विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा का नाम भी चर्चा में है। अय्यर और जितेश दोनों ने आखिरी बार दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में टी20 मैच खेला था, और अब इनकी वापसी की उम्मीद है।
रियान पराग का नाम:
22 वर्षीय रियान पराग ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और वह चयनकर्ताओं की नजर में हैं। पराग ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एक मैच में लगातार छह छक्के लगाए थे, और अपनी बैटिंग के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिंकू सिंह और शिवम दुबे:
रिंकू सिंह और शिवम दुबे के चयन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इनके चयन पर अभी भी सस्पेंस है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इनमें से किसे चुनते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के चयन को लेकर भी सवाल हैं। बुमराह की फिटनेस और फॉर्म को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज में ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने के कारण आराम दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
Asia Cup 2025: क्या एशिया कप में खेलते नजर आएंगे बुमराह, अक्षर और गिल उपकप्तानी के दावेदार