वाशिंगटन,एजेंसियां। डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आव्रजन नीति के चलते अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ट्रंप प्रशासन अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, जिसके चलते भारत सरकार ने अपने छात्रों को अमेरिकी कानूनों का पालन करने की हिदायत दी है।
बदर खान सूरी और रजनी श्रीनिवासन
हाल ही में दो भारतीय नागरिकों, बदर खान सूरी और रजनी श्रीनिवासन को अमेरिका में हमास समर्थक गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बदर खान सूरी, जो जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में रिसर्चर हैं, पर हमास का प्रचार करने के आरोप लगे हैं, जिसके कारण उनका वीजा रद्द किया जा सकता है। वहीं, कोलंबिया यूनिवर्सिटी की छात्रा रजनी श्रीनिवासन को ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका से सेल्फ डिपोर्ट होने पर मजबूर कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कनाडा में शरण ली।
प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तो वे भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें। भारत सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी
भारत से बड़ी संख्या में छात्र अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जाते हैं, इसलिए भारत सरकार अमेरिका के साथ अपने शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। इस बीच, ट्रंप प्रशासन की नई नीतियों के चलते भारतीय छात्रों को सतर्क रहने और अमेरिकी नियमों का पूरी तरह से पालन करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें