न्यूयॉर्क, एजेंसियां : अमेरिकी प्रांत ओहायो में एक भारतीय छात्र की मौत का मामला सामने आया है।
न्यूयॉर्क स्थित भारत के राजनयिक मिशन ने यह जानकारी दी। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि ओहायो के क्लीवलैंड में उमा सत्य साई गड्डे की ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण मौत’’ की खबर से वह ‘‘बहुत दुखी’’ है।
वाणिज्य दूतावास ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दूतावास उमा के भारत में रह रहे परिवार के संपर्क में है।
उसने कहा, ‘‘परिवार की हरसंभव सहायता की जा रही है और उमा गड्डे का शव जल्द से जल्द भारत भेजा जाएगा।’’
अमेरिका में 2024 की शुरुआत से अब तक भारतीय और भारतीय मूल के कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें
कविता ने तिहाड़ में उनसे पूछताछ की सीबीआई की याचिका के विरोध में अदालत का रुख किया