रांची। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन ओवरसीज़ बैंक नेवरी शाखा में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में नेवरी शाखा के सम्मानित ग्राहक, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं बैंक के विभिन्न शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालय से आये वरिष्ठ अधिकारी सहित स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह आईओबी के झारखंड राज्य प्रमुख सर्वेश कुमार ने छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर झंडोत्तोलन किया।
मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी एवं देश की एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ लिया।
ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सद्भाव आदि पर अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस गौरवपूर्ण राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुदीप्तो सिन्हा, राजेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, आयोजन कर्ता एवं नेवरी शाखा प्रबंधक विभूति कुमार, दुमरदग्गा शाखा प्रबंधक विकास कुमार, हिनू शाखा प्रबंधक संजय कुमार, क्लब रोड शाखा प्रबंधक ज्ञानदेव मिश्रा, पुरुलिया रोड शाखा प्रबंधक विकास कुमार सहित विभिन्न शाखाओं से आये प्रबंधक और अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें
लालू परिवार घिरा, लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी, मीसा और हेमा को समन