Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयातित सामान पर 50% तक टैरिफ लगाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 650 अंक से अधिक लुड़ककर 80,108 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 176 अंक गिरकर 24,535 पर आ गया। यह गिरावट अमेरिकी टैरिफ के असर के कारण आई, जो भारतीय निर्यातकों पर दबाव डाल रहा है।
निवेशकों में घबराहट
बाजार के खुलने के साथ ही निवेशकों में घबराहट देखी गई, और सेंसेक्स में 678 अंक की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में कुल 1458 कंपनियां रेड जोन में कारोबार कर रही थीं, जबकि कुछ कंपनियां जैसे हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, और टाइटन ने ग्रीन जोन में सकारात्मक कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, कई प्रमुख कंपनियां जैसे आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, और एचडीएफसी बैंक में गिरावट रही।
50% टैरिफ के कारण निर्यात पर असर
अमेरिका के नए टैरिफ का असर भारतीय उत्पादों पर पड़ा, खासकर टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, कालीन, फर्नीचर और झींगा जैसी वस्तुओं पर। इन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों के शेयर बाजार में भारी गिरावट का सामना कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 0.88% गिर गए हैं, जो दर्शाता है कि मंझोले और छोटे कंपनियां भी इस दबाव से बच नहीं पाईं।
अस्थिरता और चिंता का माहौल
भारत का बाजार अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि इंडिया VIX (बाजार की अस्थिरता को मापने वाला सूचकांक) लगभग 5% उछल गया है। अमेरिकी टैरिफ की वजह से भविष्य में और गिरावट की आशंका बनी हुई है, जिससे निवेशक सतर्क हो गए हैं।
पिछले दिन की गिरावट
मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट आई थी। सेंसेक्स 849 अंक गिरकर 80,786 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 255 अंक नीचे आकर 24,712 पर बंद हुआ था। अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न दबाव के कारण बाजार में तनाव बना हुआ है और निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: IT शेयरों में जबरदस्त उछाल, TCS-Infosys-Wipro ने दिखाई रफ्तार