बीजिंग, एजेंसियां। Asian Champions Trophy: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडल ने 1 और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे। हरमनप्रीत के दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से आए।
वहीं, अरिजीत ने फील्ड गोल दागा। इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में मेजबान चीन को 3-0 और अपने दूसरे मैच में जापान को 5-1 से हराया था।
वहीं, तीसरे मैच में मलेशिया को 8-1 से मात दी थी। अब भारतीय हॉकी टीम अपने आखिरी राउंड रॉबिन मुकाबलें में 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
बता दें, भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।
कप्तान हरमनप्रीत ने दागे 2 गोल
भारत ने 8वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंडल के गोल से अपना खाता खोला और फिर अगले ही मिनट हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर ने गोल की बढ़त को दोगुना कर दिया।
इसके बाद 30वें मिनट में कोरिया की ओर से पलटवार हुआ और यांग ने गोल दाग दिया। पहले हॉफ तक भारत 2-1 से आगे था।
दूसरे हॉफ में हरमनप्रीत ने एक और गोल दागा और 3-1 हो गया। मैच खत्म होने तक यही अंतर बरकरार रहा और भारत ने बाजी मारते हुए लगातार चौथी जीत हासिल कर ली।
इसे भी पढ़ें