Indian born advisor spy:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के भारत मामलों के जानकार और अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ सलाहकार एश्ले जे. टेलिस को गोपनीय दस्तावेज रखने और कथित तौर पर चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 64 वर्षीय टेलिस का जन्म मुंबई में हुआ और वे अब अमेरिकी नागरिक हैं। टेलिस ने साल 2000 से अमेरिकी विदेश विभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में काम किया है और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के कार्यकाल में राष्ट्रपति के विशेष असिस्टेंट और दक्षिण-पश्चिम एशिया मामलों के वरिष्ठ निदेशक के रूप में सेवाएं दीं।
टेलिस ने भारत और अमेरिका के बीच 2000 के दशक के नागरिक परमाणु समझौते पर बातचीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, हाल के वर्षों में उनके रुझान चीन की तरफ बढ़े और उन्होंने भारत और अमेरिकी संबंधों पर सवाल उठाए।
एफबीआई के अनुसार:
एफबीआई के अनुसार, वर्जीनिया स्थित टेलिस के घर, गाड़ी और करीबी लोगों के ठिकानों पर 11 अक्टूबर को छापे में 1,000 से अधिक संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए। हलफनामे में कहा गया है कि टेलिस ने पेंटागन के नेट असेसमेंट कार्यालय में गोपनीय दस्तावेज पढ़ते, प्रिंट करते और अपने बैग में ले जाते हुए कैमरे में कैद किए गए। 25 सितंबर को उन्होंने विदेश विभाग के ‘क्लासनेट’ सिस्टम का भी अवैध उपयोग किया।
टेलिस पर आरोप:
टेलिस पर आरोप है कि उन्होंने कई मौकों पर चीन के अधिकारियों से वर्जीनिया के रेस्तरां में मुलाकात की और उन्हें लिफाफे भी सौंपे। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि यदि टेलिस दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें 10 साल तक जेल और ढाई मिलियन डॉलर तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें