Revenge for Pahalgam attack:
श्रीनगर, एजेंसियां। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दो खूंखार आतंकियों सुलेमान और यासिर को ढेर कर दिया है। श्रीनगर के पास महादेव पहाड़ी क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में तीन आतंकियों – सुलेमान, यासिर और अली – के शव बरामद किए गए हैं।
इन आतंकियों के पास से अमेरिकी कर्बाइन, एके-47, 17 राइफल ग्रेनेड और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। सेना के अनुसार अब पहलगाम हमले से जुड़े सभी आतंकियों का सफाया कर दिया गया है, सिवाय एक के।
पहलगाम हमला
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें गोली मार दी थी। लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। भारत ने जवाबी कार्रवाई में 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया।
सर्च ऑपरेशन जारी
महादेव पहाड़ी के पास चल रहे इस ऑपरेशन में सेना की टुकड़ी टेंटों में छिपे आतंकियों तक पैदल पहुंची। सेना और पुलिस का यह संयुक्त अभियान अभी भी जारी है, और सूत्रों के मुताबिक अंतिम बचे आतंकी की तलाश की जा रही है।यह कार्रवाई भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।
इसे भी पढ़ें
Pahalgam attack: BRICS ने भी पहलगाम हमले की निंदा की मोदी ने, बोले- यह अटैक इंसानियत पर चोट