कोलंबो, एजेंसियां। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली।
बारिश से बाधित मुकाबले में टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 6. 3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सीरीज जीत से शुरुआत की है। हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बतौर कोच इंटरनेशनल स्टेज पर सीरीज जीत से कोचिंग करियर का आगाज किया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच मंगलवार 30 जुलाई को पल्लेकल में खेला जाएगा।
बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन बिना खता खोले ही पवैलियन लौट गए। संजू को शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। गिल गर्दन में ऐंठन की वजह से इस मुकाबले में नहीं उतर सके थे।
यशस्वी ने 30 रन बनाए जबकि कैप्टन सूर्या ने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या 18 रन पर नाबाद लौटे वहीं पंत ने नाबाद 2 रन बनाए।
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के स्कोर में अभी 6 रन ही जुड़े थे कि बारिश ने दोबारा दस्तक दी। तब भारत ने बिना विकेट गंवाए 3 गेंद पर 6 रन बनाए थे।
इसके बाद टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इस मुकाबले में टॉस भी देरी से हुआ। बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस में भी देरी हुई।
भारत ने श्रीलंका को 161/9 पर रोका
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 9 विकेट पर 161 रन पर रोक दिया। शनिवार को पहले मैच में श्रीलंका ने आखिरी 8 विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिए थे और रविवार को आखिरी 6 विकेट 31 रन के भीतर गंवाए।
पहले दस ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी दस ओवर में 81 रन ही बन सके। हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में 23 रन देकर दो और रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए।
श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 24 गेंद में 32 रन बनाए जबकि कुसल परेरा ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए छह ओवर में 54 रन जोड़े।
इसे भी पढ़ें
टी20 विश्व कप जीतने के बाद पहली सीरीज खेलने श्रीलंका पहुंचे रोहित शर्मा