हरारे, एजेंसियां। टीम इंडिया ने 5वें टी-20 में जिम्बाब्वे को 42 हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 से जीत ली।
भारत ने 5वें टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 167 रन बनाए। 168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
संजू सैमसन ने 58, शिवम दुबे ने 26 और रियान पराग ने 22 रन बनाए। संजू ने रियान के साथ 65 रन की साझेदारी की।
जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजराबानी ने 2 विकेट लिए। डिओन मायर्स ने 34, फराज अकरम-ताड़ीवानाशे मरूमानी ने 27-27 रन बनाए। भारत के मुकेश कुमार ने 4 और शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें