India Under-20 Women: टीम में झारखंड की 3 बेटियां
रांची। 20 साल का इंतजार खत्म कर भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस ऐतिहासिक सफलता को भारत की झोली में डालने वाली टीम में झारखंड की तीन बेटियां शामिल हैं, जिनमें गुमला की विकसित बड़ा, बबीता कुमारी और मिशिमा कुमारी शामिल हैं। इन तीनों बेटियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
झारखंड की बेटियों का शानदार प्रदर्शनः
इन तीनों खिलाड़ियों ने 2 से 10 अगस्त तक म्यांमार में आयोजित अंडर-20 एएफसी कप क्वालीफायर प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और यह सफलता हासिल की। इस सफलता को हासिल करने में गुमला की बेटी विकसित बड़ा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह गुमला जिले के आवासीय बालिका प्रशिक्षण परिसर की छात्रा हैं और गुमला में ही रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं।
शुरू की तैयारीः
आगामी 2026 में होने वाले एफसी महिला एशिया कप के लिए इन खिलाड़ियों ने अब से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विकसित बड़ा के लौटने के बाद, उसके साथियों, कोच और अन्य लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें
भारत ने बनाया विमेंस टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर: 603 पर पारी घोषित