WCL semi-final:
लंदन, एजेंसियां। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच नहीं होगा। यह मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है। रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से दूसरी बार इनकार कर दिया है।
स्पॉन्सर कंपनी भी हटीः
बुधवार को थोड़ी देर पहले लीग की स्पॉन्सर कंपनी ने सेमीफाइनल से हटने का ऐलान किया था। स्पॉन्सर कंपनी के ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर ने X पोस्ट में लिखा था- ‘आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।’ इससे पहले 20 जुलाई को भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था।
रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग हैः
इसके बाद WCL के आयोजकों ने भारतीय फैंस के माफी भी मांगी थी। WCL एक निजी लीग है, जिसमें दुनिया भर के रिटायर्ड क्रिकेटर्स अपने-अपने देश की टीम बनाकर हिस्सा लेते हैं।
ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर ने X पर लिखा- ‘हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। आपने पूरे देश का गौरवान्वित किया। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।
ईजमाई ट्रिप भारत के साथ खड़ा है। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। उन्होंने आगे कहा, कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में।’,
एक दिन पहले ओवैसी ने सदन में उठाया था मामला?
एक दिन पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार 29 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की विशेष चर्चा के दौरान एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से मैच खेलने पर सवाल उठाया था। ओवैसी ने सरकार से पूछा था-क्या आपकी अंतरात्मा आपको अनुमति देती है कि आप पहलगाम में मारे गए परिवार वालों को कहें कि अब भारत–पाक मैच देखिए। हमने पाकिस्तान की पानी की आपूर्ति 80% तक रोक दी। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, फिर आप कैसे क्रिकेट मैच की अनुमति कैसे दे सकते हैं।
लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीमः
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
इसे भी पढ़ें
Sports News: ओवल टेस्ट में अर्शदीप डेब्यू करेंगे, आकाश की वापसी या कुलदीप को मौका