India-Pakistan clash:
नई दिल्ली, एजेंसियां। ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट का आयोजन होगा, लेकिन इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं होगा। इसका कारण है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा लागू की गई नई क्वालीफिकेशन प्रक्रिया।
ICC ने एशिया
ICC ने एशिया, ओशिआनिया, यूरोप और अफ्रीका जैसे क्षेत्रीय आधार पर टीमों को क्वालीफाई कराने का नियम बनाया है। इसके अनुसार एशिया से केवल एक टीम ही ओलंपिक्स में खेल पाएगी। फिलहाल टी20 रैंकिंग में भारत नंबर-1 टीम है और पाकिस्तान आठवें नंबर पर। इसलिए भारत को ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा, जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे टीमें इस बार ओलंपिक्स से बाहर रह जाएंगी।
अमेरिकी महाद्वीप
अमेरिकी महाद्वीप से मेजबान अमेरिका की टीम सीधे क्वालीफाई करेगी, लेकिन यदि आवश्यक हुआ तो यह स्लॉट किसी कैरेबियाई देश को भी दिया जा सकता है। बाकी स्थानों के लिए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट हो सकता है।न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को यह नियम पसंद नहीं आया है क्योंकि क्षेत्रीय आधार पर क्वालीफिकेशन के कारण दक्षिण अफ्रीका, जो रैंकिंग में न्यूजीलैंड से नीचे है, ओलंपिक्स में जगह बना लेगा।इस नए नियम के कारण ओलंपिक्स में भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन नहीं होगा, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा तेज हो गई है।
इसे भी पढ़ें
2028 Olympics: 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी, लेकिन केवल 6 टीमें ही लेंगी भाग