सरफराज की सेंचुरी, पंत की फिफ्टी
बेंगलुरु, एजेंसियां। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले का चौथा दिन है। बारिश थम चुकी है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं।
भारत 12 रन से अब भी पीछेः
भारत महज 12 रन से पीछे है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं। सरफराज खान और ऋषभ पंत नाबाद हैं। सरफराज शतक पूरा कर चुके हैं। पंत ने भी फिफ्टी बना ली है। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
विराट कोहली (70 रन) तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हुए थे। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया।
रोहित शर्मा 52 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिया।
356 रन की बढ़त मिली थी न्यूजीलैंड कोः
न्यूजीलैंड पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।
इसे भी पढ़ें
IND vs NZ 1st Test Day 4 में सरफराज के शतक के बाद ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक