बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड को 134 रन की बढ़त
बेंगलुरु, एजेंसियां। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है। साथ ही यह एशिया में किसी टीम का सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है।
भारतीय पारी में विराट कोहली सहित 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। इनमें सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल रहे। ऋषभ पंत टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 20 रन बनाए।
मैच के हाईलाइट्स:
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 180 रन बनाए हैं। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे 91, विल यंग 33 और टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
इसे भी पढ़ें