97 साल में पहली बार विमेंस और ओपन दोनों कैटेगरी में खिताब
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत ने चेस ओलिंपियाड में ओपन और विमेंस कैटेगरी में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीते हैं।
ओलिंपियाड के 97 साल के इतिहास में भारत ने दोनों कैटेगरी में पहली बार ही पहला स्थान हासिल किया।
11वें राउंड की ओपन कैटेगरी में भारत ने स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से हराया। ओपन टीम में गुकेश डोमाराजू, आर प्रागननंदा, अर्जुन इरिगैसी और विदित संतोष गुजराती थे।
वहीं, विमेंस टीम ने अजरबैजान को 3.5-0.5 के अंतर से ही आखिरी राउंड हराया। विमेंस टीम में हरिका द्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल थीं।
1927 में हुआ था पहला चेस ओलिंपियाड
पहला चेस ओलिंपियाड 1924 में हुआ था, हालांकि ये अनऑफिशियल इवेंट था। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने 1927 से ऑफिशियल चेस ओलिंपियाड शुरू किया।
1950 तक ओलिंपियाड हर साल हुआ, वर्ल्ड वॉर के दौरान इसका आयोजन नहीं हुआ। लेकिन 1950 के बाद से इसे हर 2 साल में एक बार आयोजित किया जाने लगा। 45वें चेस ओलिंपियाड का आयोजन 10 सितंबर से हंगरी के बुडापेस्ट शहर में हुआ।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश को एकतरफा हराकर टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी (WTC) पॉइंट्स टेबल में पहुंचा टॉप पर