रांची : आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से रांची के जेएससीए स्टेडिमय में 23 से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच को रोकने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है।
इसे लेकर होटल रेडिसन ब्लू से जेएससीए स्टेडियम तक सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। रेडिसन ब्लू में इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी रूके हैं।
इस वजह से होटल के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। मैच के दौरान खिलाड़ियों को तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था दी जायेगी।
मैच के दिन एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम में 1500 से अधिक पुलिस जवान तैनात होंगे। टेस्ट मैच के दौरान छह आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी और 1500 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा व्यस्था संभालेंगे।
ट्रैफिक रूट में किस तरह का बदलाव होगा, पार्किंग और होटल के बाहर किस तरह का सुरक्षा घेरा बनाया जायेगा, सभी बातों पर निर्णय लिया जा रहा है।
टिकट काउंटर पर भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. टिकट को लेकर किसी तरह की अफरा तफरी न मचे। कोई टिकट ब्लैक में ना बेचे, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें