नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत अमेरिका से दुनिया का सबसे लीथल और एडवांस्ड ड्रोन खरीद रहा है। इसका नाम है- MQ-9B रीपर।
दोनों देश के बीच 31 हंटर किलर (MQ 9B रीपर) की डील करीब 32 हजार करोड़ रुपए में फाइनल हुई है।
ये ड्रोन तीनों सेनाओं को दिए जाएंगे और इनके मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के लिए देश में ही फैसिलिटी भी तैयार की जाएंगी।
अमेरिका ने इसी ड्रोन की मदद से 2022 में अल कायदा नेता अल-जवाहिरी को मार गिराया था। लेकिन इस हंटर किलर को टक्कर देने वाले ड्रोन दुनिया के कई देशों के पास हैं।
इसे भी पढ़ें