बारबाडोस, एजेंसियां। T20 WC 2024 Final: 17 साल बाद भारत एक बार फिर से T20 विश्व विजेता बन गया है।
बारबाडोस में खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीका को7 रन से हरा दिया है।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
भारत की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली। कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने 47 तो शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली। इस ग्राउंड में 177 रनों का लक्ष्य टफ है।
भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले को 7 रन से जीत लिया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (52) और डेविड मिलर (21) ने भारत के हाथों से लगभग मैच छीन लिया था।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम 3 ओवर में 18 गेंदों में 22 रन बनाने थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में 2 रन देकर मार्को जानसेन का विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 12 गेंदों में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में 4 रन दिए।
हार्दिक पांड्या का अंतिम ओवर साबित हुआ निर्णायक
हार्दिक पांड्या पारी का अंतिम ओवर लेकर आए। इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी।
हार्दिक की पहली गेंद पर डेविड मिलर (21) पवेलियन लौट गए। इसके बाद कगिसो रबाडा (4) को भी हार्दिक ने पवेलियन भेज दिया।
इस ओवर में हार्दिक ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत को 7 रनों से जीत दिला दी।
इसके साथ ही भारत ने 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अनाम कर लिया है।
इस मैच के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। कोहली ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इसे भी पढ़ें