नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में यूएई को 78 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में टॉप पर है।
इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत अंक तालिका में 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है। एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था।
रविवार के यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी।
हरमनप्रीत की फिफ्टी, ऋचा का ताबड़तोड़ अर्धशतक
लगातार विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और 41 बॉल पर 5 चौके की मदद से फिफ्टी जमाकर टीम को संभाला। 66 रन की पारी खेलकर वो आखिरी ओवर में रन आउट हुईं।
दूसरी छोर पर ऋचा घोष ने आकर निचले क्रम में तेज तर्रार पारी खेलकर भारत के बड़े स्कोर की उम्मीदों को अंजाम दिया। महज 26 बॉल में ऋचा घोष ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी पहली टी20 फिफ्टी जमाई।
आखिरी ओवर में 5 लगातार चौके लगाकर ऋचा ने टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। 29 बॉल पर उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन की तूफानी पारी खेली।
हरमनप्रीत का टी20 में 12वां अर्धशतक
भारतीय पारी के दौरान 35 वर्षीय हरमनप्रीत ने यूएई के गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। हरमनप्रीत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 12वां अर्धशतक जड़ा, जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है।
रोड्रिग्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी के बाद हरमनप्रीत ने ऋचा के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 75 रन की साझेदारी की। भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 रन के स्कोर का आंकड़ा पार किया।
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा ने अपने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। रेणुका सिंह, तनुजा कंवर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली। कुल मिलाकर पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारत इस टूर्नामेंट में एक टीम की तरह खेल रहा है और पूरी उम्मीद है कि डिफेंडिंग चैंपियन एक बार फिर एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के लिए बेताब है। भारत ने रिकॉर्ड 7 बार यह खिताब जीता है।
इसे भी पढ़ें
ऋचा घोष की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने UAE के सामने रखा बड़ा लक्ष्य