IND vs PAK:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर मैदान पर एक बार फिर दबदबा कायम किया। पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को केवल 127 रन पर रोक दिया, फिर बल्लेबाजों ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और शिवम दुबे के साथ टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद भारत ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से न तो टॉस के दौरान और न ही जीत के बाद हाथ मिलाया। भारतीय खिलाड़ियों ने सीधे ड्रेसिंग रूम में लौटकर सांकेतिक बहिष्कार का संदेश दिया। PCB ने ACC में इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया और आपत्ति दर्ज कराई।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह फैसला टीम का सामूहिक निर्णय था और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया। हेड कोच गौतम गंभीर ने भी खिलाड़ियों को रणनीतिक रूप से यही निर्देश दिया था।
इसे भी पढ़ें