कंगारुओं का पहला विकेट गिरा
एडिलेड, एजेसियां। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन पर ऑल आउट हो गई है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।
नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। उस्मान ख्वाजा (13 रन) को जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
भारत ने टास जीतकर चुनी बैटिंगः
एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल मैच की पहली बॉल पर आउट हुए। उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल (37 रन) ने शुभमन गिल (31 रन) के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन पार्टनरशिप करके पारी संभाली।
नहीं चला भारतीय मीडिल आर्डरः
मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली 7, ऋषभ पंत 21 और कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन का योगदान दिया।
फिर नीतीश रेड्डी ने 42 रन बनाकर स्कोर 180 रन पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके। वहीं, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को 2-2 विकेट मिले।
इसे भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए मुख्य कोच गौतम गंभीर, मंगलवार को एडिलेड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे