ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और चटगांव कोर्ट से जमानत खारिज होने पर भारत ने नाराजगी जाहिर की।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन शांतिपूर्ण सभाओं के जरिए सही मांगें करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं।
चिन्मय प्रभु के समर्थकों पर लाठीचार्ज:
पुलिस ने चटगांव कोर्ट के बाहर चिन्मय प्रभु के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया।
इसमें कई लोग घायल हो गए। चटगांव में प्रदर्शन के दौरान एक वकील की मौत हो गई है। सैफुल इस्लाम की मौत कैसे हुई, फिलहाल ये साफ नहीं है।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश बोला- चिन्मय की गिरफ्तारी पर भारत का बयान बेबुनियाद