Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप (ग्रुप ए) में हैं। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, और सुपर 4 में 21 सितंबर को दोनों टीमें फिर से आमने-सामने हो सकती हैं।
भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड की घोषणा:
आखिरकार एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे, जो दुबई और अबू धाबी के स्टेडियमों में होंगे। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का विशेष महत्व है, और इसका रोमांच पहले से ही क्रिकेट फैंस में नजर आ रहा है।
बीसीसीआई द्वारा मेज़बानी:
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेज़बान है। इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर मैच खेलने का निर्णय लिया है। बता दें एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Asia Cup 2025: 7 लेफ्टी, 3 ऑलराउंडर – टीम इंडिया का ये कॉम्बिनेशन उड़ा देगा होश!