घर मे भारत की 3-0 से शर्मनाक हार
मुंबई, एजेंसियां। भारत मुंबई टेस्ट हार गया है। भारतीय शुरमाओं की सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार हुई है। अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हरा दिया। 147 रन के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया 121 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज ने मैच में 11 विकेट लिये।
दूसरी पारी में 174 रन बनाये न्यूजीलैंड नेः
न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था। मुंबई में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को कीवी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।
भारतीय बल्लेबाज फेलः
रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया।इससे पहले, ऋषभ पंत 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया।
उन्होंने शुभमन गिल (एक रन), विराट कोहली (एक रन), सरफराज खान (एक रन), रवींद्र जडेजा (6 रन) को पवेलियन भेजा। कप्तान रोहित शर्मा (11 रन) मैट हेनरी और यशस्वी जायसवाल (5 रन) ग्लेन फिलिप्स ने विकेट लिए।
कीवी टीम ने 171 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और महज 3 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा ने एजाज पटेल को आकाश दीप के हाथों कैच कराया।
शनिवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रन बनाते हुए 28 रन की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें