रांची। विजयादशमी के बाद इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होगी। बता दें, सीट शेयरिंग होते ही झामुमो, कांग्रेस, राजद और वामदल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने लगेंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस बार सीट शेयरिंग में कुछ बदलाव की संभावना है। इस बार गठबंधन में वामदल भी शामिल है। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 07 सीटें मिली थी।
बताया जा रहा है, कि पहले जीत का समीकरण देखा जायेगा। इस पर मंथन कर ही सीट शेयरिंग की जायेगी। इस बार कांग्रेस व राजद के कोटे में कुछ कटौती हो सकती है। उक्त सीट को वामदल को दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
फिर फंसेगा सीट शेयरिंग का मामला [Seat sharing issue will get stuck again]