India Alliance meeting:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन की अहम डिनर मीटिंग हुई, जिसमें 25 राजनीतिक दलों के लगभग 50 नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), ‘वोट चोरी’, और उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।
राहुल गांधी का मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर प्रेजेंटेशन
राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया और दावा किया कि बीजेपी पूरे देश में गुपचुप तरीके से एंटी-इनकमबेंसी मैनेज कर रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया और सभी दलों को सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही, चुनाव आयोग के खिलाफ देशव्यापी मुहिम छेड़ने पर भी सहमति बनी।
बिहार में इंडिया गठबंधन की यात्रा
बता दें बैठक में तेजस्वी यादव ने बताया कि SIR के खिलाफ बिहार में इंडिया गठबंधन की यात्रा चल रही है और 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी संयुक्त रैली की योजना है, जिसमें गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अभिषेक बनर्जी, कमल हासन समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें