मुंबई, एजेंसियां। इंडिया ए ने क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने आखिरी और फाइनल राउंड में चौथे दिन इंडिया सी को 132 रन से हराया।
शाश्वत रावत ने पहली पारी में सेंचुरी और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस बार टूर्नामेंट नए फॉर्मेट में खेला गया और कोई नॉकआउट मैच नहीं हुए, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को चैंपियन चुना गया।
297 रन बनाये थे इंडिया ए ने
मैच में इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए थे, जिसमें शाश्वत रावत ने 124 रन की पारी खेली।
जवाब में इंडिया सी की टीम 234 रन ही बना पाई, जिसमें अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी 286 रन बनाकर घोषित कर दी।
इंडिया सी को जीत के लिए 350 रन चाहिए थे। हालांकि, उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सुदर्शन के अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
सुदर्शन ने लगाया शतक
दूसरी पारी में सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 206 गेंद में 111 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए।
इसे भी पढ़ें