India A cricket record:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडिया ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 412 रनों के चुनौतीपूर्ण टारगेट को पांच विकेट से हासिल कर ए टीम क्रिकेट के रिकॉर्ड में नया अध्याय जोड़ दिया। यह पहली बार हुआ है जब किसी ए टीम ने 400 से अधिक रनों का पीछा कर जीत दर्ज की।
केएल राहुल और साई सुदर्शन
इस मैच में केएल राहुल और साई सुदर्शन ने शतकीय पारियां खेली। पहले विकेट के लिए एन जगदीशन और केएल राहुल ने 176 रनों की साझेदारी की। एन जगदीशन 36 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। दूसरे दिन केएल राहुल ने फिर से बल्लेबाजी करते हुए 176 रन नाबाद बनाए, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे। साई सुदर्शन ने 172 गेंदों में 100 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।
ध्रुव जुरेल ने 66 गेंदों में 56 रन बनाए और नितीश कुमार रेड्डी 16 रन नाबाद रहे। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ए ने 420 रन
पहली पारी में इंडिया ए की टीम संघर्ष करती दिखी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 194 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ए ने 420 रन बनाकर बढ़त ली। इंडिया ए के गेंदबाजों ने जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुरनूर बरार और मानव सुथार ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए।
टीम इंडिया ए
टीम इंडिया ए की यह जीत न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, बल्कि टीम की क्षमता और मानसिक मजबूती को भी दर्शाती है। कप्तान ध्रुव जुरेल की रणनीति और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसान बना दिया।इंडिया ए की टीम के इस ऐतिहासिक रन चेज ने युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया और दर्शकों को क्रिकेट का रोमांचक अनुभव दिया।
इसे भी पढ़ें