रांची। इंडी गठबंधन के विधायक दलों की बैठक भोजन के बाद दोबारा शुरू हो गई है।
बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का इस्तीफा, सरकार बनाने का दावा पेश करने की रणनीति और हेमंत सोरेन के साथ कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेंगे, इस पर चर्चा हो रही है।
सीएम चंपाई सोरेन को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें डिप्टी सीएम या सरकार की समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
एक चर्चा यह भी है कि चंपाई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जायेगा।
हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि दोबारा शुरू हुई बैठक में सीएम चंपाई सोरेन मौजूद नहीं हैं। वे कहीं निकल गये हैं।
इसे भी पढ़ें