IND-WI Test:
अहमदाबाद, एजेंसियां। अहमदाबाद टेस्ट पर टीम इंडिया ने दूसरे ही दिन अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज 162 रन ही बना सका। भारत 286 रन की बढ़त बना चुका है। टीम तीसरे दिन 448/5 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगी।
जडेजा और सुंदर खेल शुरू करेंगेः
टीम इंडिया से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर तीसरे दिन पारी आगे बढ़ाएंगे। खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। जडेजा 104 और सुंदर 9 रन बनाकर नॉटआउट हैं। वेस्टइंडीज से जोमेल वारिकन, खैरी पीयर, जैडन सील्स और रोस्टन चेज 1-1 विकेट ले चुके हैं।
राहुल ने रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा, बतौर ओपनर 10वां शतकः
भारत से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। टीम से इस साल तीसरी बार एक पारी में 3 शतक लगे हैं। राहुल ने ओपनिंग करते हुए 10वां शतक लगाया। जडेजा ने सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने में एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। वहीं जुरेल भारत के लिए टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले 12वें विकेटकीपर बने।
राहुल ने सीटी बजाकर सेंचुरी सेलिब्रेट कीः
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शुक्रवार को तीन भारतीय बल्लेबाजों केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। तीनों बैटर्स ने अपने शतक को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। राहुल ने सीटी बजाई, जडेजा ने बैट को तलवार की तरह घुमाया तो वहीं ध्रुव जुरेल ने शतक लगाकर इंडियन आर्मी को सैल्यूट किया।
इसे भी पढ़ें
Big B salutes Team India: टीम इंडिया को बिग बी ने खास अंदाज में दी सलामी