IND W vs ENG W:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को लंदन के द ओवल मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी की। इंग्लैंड की यह जीत सीरीज को 2-1 पर लेकर आई है, जिससे अब सीरीज जीवित बनी हुई है।
IND W vs ENG W:इंग्लैंड ने पहले की बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 15.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन था। सोफिया डंकले (75 रन, 53 गेंद) और डैनी व्याट ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन दीप्ति शर्मा ने डंकले को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने केवल 25 गेंदों में अपने 9 विकेट गंवा दिए — जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 9 विकेट गिरने का नया रिकॉर्ड है।
IND W vs ENG W:जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य
भारत को जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 166 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना (41) और शेफाली वर्मा (38) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। आखिरी ओवरों में रिचा घोष (29) ने कोशिश जरूर की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट लिए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 300 विकेट पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की छठी महिला गेंदबाज बन गईं।अब सीरीज का चौथा मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें