आईसीसी के नियम की वजह से नहीं कराया गया सुपर ओवर
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 8 विकेट पर 230 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम भी 230 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई।
मैच टाई हो गया लेकिन टी20 मुकाबले की तरह इस मैच में सुपर ओवर नहीं कराया गया। आईसीसी के नियम की वजह से इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया।
आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा की वापसी मैदान पर हुई।
वनडे सीरीज के पहले मैच में वह श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरे और धुंआधार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम को मैच नही जीता पाए।
तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने बल्लेबाजी चुनी और 8 विकेट पर 230 रन बनाए।
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 230 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मैच बेनतीजा रहा और सीरीज के बाकी बचे दो मैच से विजेता का फैसला होगा।
नहीं कराया गया सुपर ओवर
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी टाई हो गया था। इस मुकाबले में सुपर ओवर कराया गया जहां भारतीय टीम ने आसान जीत हासिल की। वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हुआ लेकिन आईसीसी के नियम की वजह से इस मुकाबले में सुपर ओवर नहीं कराया गया।
क्या है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियम के मुताबिक टी20 इंटरनेशनल के सभी मुकाबले में सुपर ओवर का प्रावधान है। मैच टाई होने पर सुपर ओवर में मैच जाता है और इसका नतीजा निकलता है।
वहीं वनडे में आईसीसी का नियम अलग है। इस फॉर्मेट के लिए सुपर ओवर का प्रावधान नहीं रखा गया है।
आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में सुपर ओवर के जरिए विजेता का फैसला किया जाता है।
2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर कराया गया था।
सुपर ओवर भी टाई हो गया था और विजेता का फैसला सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर हुआ था।
इसे भी पढ़ें
IND vs SL पहला वनडे: श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, विराट-रोहित 7 महीने बाद वनडे खेल रहे